NEWSPR डेस्क। मुंगेर आयुक्त दया निधान पांडे के ने 32 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विजय खिलाड़ियों से मिलकर बधाई दी और आगे के उज्ज्वल भविष्य को कामना की। मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटरों के द्वार बेगूसराय में आयोजित 32 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था।
इसमें मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटरों के द्वारा भी भाग ले शूटिंग के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में हाथ आजमाया। जिसमे फायर आर्म्स पिस्टल राइफल में 8 गोल्ड 15 सिल्वर मेडल जीता। साथ ही एयर आर्म्स में 4 गोल्ड सहित 4 अन्य मेडल भी जीते। जो कि अब तक के इतिहास में मुंगेर राइफल एसोसिएशन के द्वारा जीते गए मेडलों में सबसे अधिक मेडल प्राप्त किया है।
मेडल जितने के बाद मुंगेर राइफल एसोसिएशन के संरक्षक मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे के द्वारा आज अपने कार्यालय में सभी विजेता शूटर प्रतिभागियों से मुलाकात कर सम्मानित किया गया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट