मुंगेर की बेटी सनाया यादव ने ताज जीत किया नाम रौशन, उभरते मॉडलों के लिये बनी उदाहरण, मुंगेर में खुशी का माहौल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। मुंगेर मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नौलक्खा की बेटी सनाया यादव ने। सनाया यादव ने मॉडलिंग की फील्ड में अपना कैरियर चुनते हुए पटना में 24 दिसम्बर को आयोजित मिस्टर और मिस स्टार पटना सेशन 3 में वाइल्ड कार्ड द्वारा एंट्री मारते हुए ताज अपने नाम कर लिया।

बता दें कि वह एक मध्यवर्गीय परिवार से हैं। उनेके पिता शंभु यादव हैं। वह घर की बड़ी बेटी है। सनाया यादव की प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई जमालपुर नोट्रे डेम अकादमी में हुई। जहां से वह 10वीं पास कर पटना के आकाश इंस्टीट्यूट से 12वीं कर रही। सनाया को बचपन से ही मॉडलिंग का शौख था और जिसका स्पोर्ट उसके परिवार वाले भी करते थे। सनाया की माँ संगीत देवी हाउस वाइफ होते हुए भी अपनी बेटी के शिक्षा और उसके शौक में बाधा न बनी। उसके साथ मजबूती से हर जगह खड़ा रही।

पिता शंभु यादव एक बिजनसमैन होते हुए भी अपनी बेटी और बेटा में फर्क न करते हुए बेटी के फैसले का सम्मान किय़ा। सनाया बताती है कि उसका सिलेक्शन एयर होस्टेट्स के लिये भी हो गया और उसके 12वीं के बोर्ड के बीच में ही समय निकाल इस मॉडलिंग में भाग लेने का मौका मिला और वाइल्ड कार्ड एंट्री द्वारा कई जिलों से आये 15 गर्ल्स और 15 बॉयज के बीच अपनी प्रतिभाग लोहा मनवाते हुए ताज पे कब्जा जमाया।

इसके साथ ही बताती है कि आज समाज और देश काफी बदल चुका है ।यहाँ अब महिलाएं काफी जागरूक हो हर फील्ड में अपना मुकाम बना चुकी है । सनाया ने कहा कि ये जीत उसकी नही बल्कि उसके परिवार और समाज की है जो लड़कियों को आज आगे बढ़ाने में लगी हुई है ।सनाया की जीत से सनाया की 70 वर्षीय नानी मीता देवी  काफी खुश नजर आयी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article