NEWSPR डेस्क। मुंगेर में शहर की सड़को का दुकानदार, फुटकर विक्रेताओं, ठेला, खोंचा वालों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिससे मुंगेर वासियों को सड़कों पर चलने में काफी परेशानी होती है। एक नम्बर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय तक अतिक्रमण का ये हाल है कि फुटपाथों को दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है तो सड़कें ठेला वालों और खोंचा वालों से पटी हुई है।
जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमें पहले दिन शहर के कई क्षेत्रों को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए अतिक्रमणकारी दुकानदारों को केवल हिदायत दी गई लेकिन टीम के जाते ही शहर की सड़कों पर दोबारा दुकानें सज गयी। सोमवार को अतिक्रमण हटाओ टीम में सिटी मैनेजर अवध किशोर, अतिक्रमण प्रभारी दिनेश कुमार, विश्वनाथ कुमार, सफाई प्रभारी राहुल कुमार सहित होम गार्ड के 5 जवान थे. जबकि टीम के पीछे एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट