मुंगेर के इस ऐतिहासिक किले की होगी कायापलट, सर्वेक्षण के लिए पहुंची पर्यटन विभाग की टीम, जानिए कैसे बनेगा किला खास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में राजा मीरकासिम का किला अब बहुत जल्द बदलने वाला है। जिला प्रशासन और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव के अथक प्रयास के बाद पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस किले का जीर्णोधार किया जाएगा। जिसकी डीपीआर तैयार करने के पहले किला का सर्वेक्षण करने के लिए पर्यटन विभाग की तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुँची और मुंगेर जिलाधिकारी के साथ राजा मीरकासिम के किले का बारिकी से सर्वेक्षण किया।

किला का सर्वेक्षण करने के बाद मुंगेर जिलाधिकारी ने बताया कि इस ऐतिहासिक किले का जीर्णोधार के साथ साथ इसकी सुरक्षा के लिए किला के तीनों तरफ बने खाई में नौका विहार का इन्तेजाम किया जाएगा। इस जीवंत किला को देखने के लिए आनेवाले पर्यटक खाई में बने नौका विहार का मजा लेंगे। इसके अलावा किला के खाई में बने नहर के दोनों तरफ पर्यटको के चलने के लिए पाथ वे भी बनाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग कि DPR कन्सलटेंट टीम है जिसने किला के पुराने वैभव को देखा है और किला के पुराने बैभव लौटने के लिए किला का जीर्णोधार किया जाएगा। किला के सर्वेक्षण के दौरान ये पाया गया है कि इस ऐतेहासिक किले का लोगों ने कई जगहो पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसे मुक्त कराने का मैंने SDO और CO को आदेश दिया है। साथी ही जिनलोगों ने इस किले को क्षति पहुंचाई है, उनपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इस मौके पर मौजूद मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव यादव ने बताया कि मुंगेर का किला ऐतिहासिक धरोहर और हमारी पहचान है। इस धरोहर को बचाना है। जिसके लिए इसका जीर्णोधार किया जाना है और नमामि गंगे के तहत किला के खाई में नौका विहार के लिए नहर बनाया जाएगा। मुंगेर को हिस्टोरिकल जिला बनाना है जिससे इस किले को दूर दूर से पर्यटक देखने आएंगे और जब पर्यटक यहां आएंगे तो यहां का बाजार विकसित होगा जिससे लोगों के लिए रोजगार कि संभावनाएं बढ़ेगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article