NEWSPR डेस्क। मुंगेर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का शुभारंभ दो वर्षों के बाद एक बार फिर मुंगेर के कांवरिया पथ की हिफाजत पुलिस प्रशासन के अलावा घुड़सवार दस्ते को तैनात किया गया है। सुल्तानगंज से ले कर कुमारसार तक 9 घुड़सवार दस्ता पहुंच कच्ची कांवरिया पथ पर सुरक्षा में लग गए हैं।
कांवरिया पथ की निगेहबानी करने वाले घुड़सवार दस्ता- के इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रावणी मेले में 9 घोड़ों की तैनाती की गई है। घुड़सवार दस्ता दुर्गम पथों पर सुल्तानगंज से बाबाधाम पैदल कांवर यात्रा के लिए गुजर रहे शिवभक्तों की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गई है। इसके साथ ही बताया कि घोड़ा कांवरिया पथ पर गुजर रहे शिवभक्तों की सेवा के लिए तत्पर है।
सुरक्षा व्यवस्था में कहीं भी चूक नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का हम लोगों को पुराना अनुभव है। घुड़सवार दस्ता रात में जंगली क्षेत्रों में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेगी। घुड़सवार पुलिस प्रणाली व्यवस्था का कई मौकों पर इस्तेमाल किया जा रहा है खासकर भीड़ नियंत्रित करने, शांति बनाए रखने, विरोध प्रदर्शनों के दौरान, घोड़े पर सवार पुलिसकर्मी नजर आएंगे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट