NEWSPR डेस्क। मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के टीका रामपुर के पास मुंगेर खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल के पहुंच पथ के बीच टीका रामपुर मुख्य सड़क के पास आर यू बी का निर्माण कार्य हो रहा। टीका रामपुर के ग्रामीणों ने कहा कि आर यू बी का निर्माण सड़क से 4 फीट नीचे बनाया जा रहा है। जिससे बरसात या बाढ़ के समय इस पुल के नीचे पानी जमा रहेगा।
जलजमाव होने से पुल के नीचे से आवागमन में कठिनाई होगी। यहां 7000 से अधिक लोगों का मुख्य सड़क यही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस अंडरपास को सड़क के समानांतर 3 फीट अधिक ऊंचा कर बनाया जाए। जिससे बारिश के समय में पुल के नीचे जलजमाव ना हो। इसको लेकर ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक कार्य को रोककर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर एनएचआई के अधिकारी, निर्माण एजेंसी के अधिकारी तथा पुलिस कर्मी पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट