मुंगेर: खान सर और छात्रों के समर्थन में उतरी सपा, किया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में खान सर और छात्रों के समर्थन में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर गए हैं। बता दें कि कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ अपना विरोध जता रहे। कार्यकर्ताओं ने छात्रों और खान सर पर हुए एफआईआर को वापस लेने और खान सर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

बता दें कि बिहार में तीन दिनों से चल रहे रेलवे के ग्रुप डी के रिजल्ट के विरोध में हुए छात्र आंदोलन के दौरान  पुलिस द्वारा छात्रों के बर्बर पिटाई, पटना वाले खान सर और छात्रों और खान सर पर हुए एफआईआर के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में विरोध मार्चा निकाला और शहर के राजीव गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

सपा के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि जिस तरह सरकार ने आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठियां बरसाई और छात्रों पर केस किया वह जायज नहीं है। पटना वाले खान सर जो आज बच्चों की लिए मसीहा बन उनका भविष्य बनाने में लगे हैं उसपे भी केस कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जो की सरकार के  दमननात्मक रवैए को दर्शाता है। इसके साथ ही कहा की अगर सरकार छात्रों और खान सर पे हुए केस को वापस नहीं लेता है और खान सर की गिरफ्तारी पे रोक नही लगाती है तो । 1974 वाला आंदोलन की पूर्णा वृति होगी ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article