मुंगेर गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान।

Patna Desk

 

मुंगेर गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर मकर संक्रांति पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर डुबकी लगाई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने घाट पे स्थित मंदिरों में पूजा पाठ कर भिक्षुक व असहायों को अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र और पैसे दान कर ईश्वर से मानव- कल्याण की कामना की। इस दिन अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र और पैसे का दान देना शुभ माना जाता है ।

कोहरा और कड़कड़ाती ठंड होने के वाबजूद लोग मुंगेर के प्रमुख गंगा घाटों में शुमार कष्टहरणी , बबुआ, सोझी सहित जिले के अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की गंगा में डुबकी लगाते दिखे। गंगा स्नान को लेकर भी जिला प्रशासन ने तैयारी की थी । कष्टहरणी घाट के पुजारी ने बताया की इस साल मोक्ष प्रदायिनी मकर संक्रांति इस बार 15 जनवरी को पड़ रही है। इसके पुण्य काल पर स्नान व दान दोनों का महत्व होता है। संक्रांति के दिन गंगा में स्नान से रोगों का नाश होता है। वहीं दान पुण्य से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।

Share This Article