मुंगेर जिला अंतर्गत सोशल मीडिया में के मारपीट का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमे जमीनी विवाद को ले कुछ लोग आपस में लड़ रहे है । और इसका वीडियो बना किसी ने वायरल कर दिया ।
जब वायरल वीडियो के विषय में जानकारी लि गई तो वायरल वीडियो हवेली खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत गंगटा थाना क्षेत्र के दरियापुर वन पंचायत अंतर्गत रोपा मोड़ गांव का निकला जहां कुआं विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट चार लोग घायल हुए तो एक का हाथ भी टूट गया । मिली जानकारी के अनुसार रोपा मोड़ गांव में कौशल्या देवी और भरत यादव के बीच कुंआ को ले काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनो पक्ष कुंआ पे अपना दावा कर रहे है । और पूर्व में भी इस कुंआ विवाद को पक्षों के द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया था । इसी कड़ी में कौशल्या देवी ने बताया की मेरा पोता कुआं के पास साफ सफाई कर रहा था तभी गांव के ही भरत यादव के पुत्र दीपक कुमार धर्मेंद्र कुमार, सुरेश यादव, भरत यादव बेबी देवी आदि लोगों ने मिलकर मेरे पोता बिपिन यादव के पुत्र कृष कुमार का हाथ तोड़ दिया तथा मेरे साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया.वही मामले को लेकर कौशल्या देवी ने गंगटा थाना मे आवेदन देकर सारी घटनाओं से अवगत कराया है. जानकारी के मुताबिक इस मारपीट में दोनो तरफ से चार लोगों के घायल होने की सूचना है । वहीं आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । और इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना वायरल एक दिया है । वीडियो में साफ देखा जा सकता है की किस प्रकार लाठी डंडे से लैस लोगों के द्वारा कुंआ के विवाद को ले एक दूसरे से लड़ाई कर रहे है ।