मुंगेर जिला स्कूल का खेल मैदान खाली, सफियावाद बाजार समिति कैम्पस को कराया गया शिफ्ट, अब बच्चों की खेल प्रतिभा में होगा विकास

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला स्कूल के खेल मैदान में बीते 2014 से थोक सब्जी मंडी को 8 सालों बाद जिला प्रशासन के पहल पर सफियावाद बाजार समिति कैम्पस में शिफ्ट कराया जा रहा। बता दें कि खेल मैदान के खाली होने के बाद स्कूल के विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा में विकास होगा।

दरअसल 8 साल से मुंगेर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं का कोई स्थाई जगह नही होने की वजह से थोक विक्रेता बाजार में इधर उधर अपनी मंडी लगा काम चला रहे थे। जिससे जाम और भीड़ भाड़ की स्थिति हमेशा बनी रहती थी। जिस कारण उस समय नगर निगम द्वारा पूरब सराय स्थित बसंती तालाब में नया मंडी बना के पास शिफ्ट कराने की योजना बनी और तब तक के लिये सभी थोक मंडी को जिला स्कूल के खेल मैदान में तत्काल शिफ्ट किया गया ताकि शहर को जाम से निजात मिल सके।

वहीं सरकार द्वारा किसी भी तालाब को किसी और काम के लिये उपयोग न करने के आदेश के बाद सब्जी मंडी खेल मैदान में ही शिफ्ट होकर रह गया। जबकि बार-बार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का निर्देश संबंधित डीएम के सहयोग से सभी डीईओ को दिया जाता रहा और इसके बाद वर्ष 2016 में नगरनिगम के द्वारा साफ़िसराय में सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया गया पर व्यवसाइयों ने नहीं माना और  विगत 8 वर्षों से जिला स्कूल के मैदान में निर्बाध रूप से सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है।

जिला प्रशासन को जिला स्कूल के मैदान से सब्जी मंडी को खाली कराने का आदेश प्राप्त हुआ तो एसडीओ सदर खुशबू गुप्ता तथा एसडीपीओ सदर नंदजी प्रसाद के साथ जिला स्कूल के खेल मैदान में संचालित सब्जी मंडी पहुंच मंडी को खाली करवा कर साफ़ियासराय स्थित बाजार समिति में शिफ्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं एसडीओ ने कहा कि वहां व्यवसाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी। वहीं थोक व्यवसाइयों ने बताया कि साफ़ियासराय उन लोगों के लिये सेफ जोन नही वहाँ किसी तरह का कोई साधन भी नही है। ऐसे में वहां व्यवसाई करना व्यवसाइयों के लिये खतरे से खाली नही होगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article