मुंगेर जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में अहम भूमिका अदा करने वाले ब्लड सेंटर ने स्थापित किया नया कृतिमान।

Patna Desk

मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ब्लड सेंटर जो जिले में आए कोरोना काल से लेकर डेंगू काल तक मरीजों तक प्लेटलेट्स और ब्लड उपलब्ध करा मरीजों जिंदगी बचानेवाले ब्लड सेंटर अब और अधिक सबल होगा। क्योंकि सदर अस्पताल में भारतीय रेड क्रॉस द्वारा संचालित ब्लड सेंटर में अब एक साथ 500 यूनिट ब्लड जमा हो सकेगा। ब्लड सेंटर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैजुद्दीन ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा शनिवार को मुंगेर ब्लड सेंटर को दो ब्लड रेफ्रिजरेटर उपलब्ध कराया गया है। पूर्व से यहां दो ब्लड रेफ्रिजरेटर था। जिसमें 200 यूनिट ब्लड स्टोर हो पाता था। 200 यूनिट रक्त के स्टोर रहने के कारण कई बार विषम परिस्थितियों में मरीजों को रक्त आवश्यकता अनुरूप मुहैय्या करवाने में परेशानियां होती थी।

दो और ब्लड रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हो जाने के बाद अब एक साथ 500 यूनिट ब्लड स्टोर हो पाएगा। ब्लड सेंटर में सेपरेटर यूनिट लग जाने के बाद यहां ब्लड बैंक की महत्व काफी बढ़ गई है। पिछले दिनों डेंगू फैलने पर हजारों लोगों को ब्लड बैंक द्वारा प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया गया था। अब एक साथ 500 यूनिट ब्लड स्टार्ट होने से लोगों को ब्लड मिलने में सहूलियत होगी। मुंगेर ब्लड सेंटर से जिला ही नही बल्की आप पास के कई जिलों के लोग लाभान्वित होते है।

Share This Article