मुंगेर तारापुर शहर के पुरानी बाजार में बंदरों का आतंक, आधे से ज्यादा लोग हुए जख्मी।

Patna Desk

मुंगेर तारापुर शहर के पुरानी बाजार में बंदरों का आतंक घरवालों को परेशान कर रहा है। आए दिन बंदरों के उत्पात से आर्थिक क्षति लोगों को उठाना पड़ रहा है। आतंक कुछ ऐसा बढ़ा कि आधे दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में मोहल्ला वासियों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को जानकारी दी गई।

मुंगेर जिला के तारापुर में पिछले दो दिनों से चार बंदरो का दहशत इतना है बूढे बच्चे में हाथों में लाठी डंडा लेकर मुहल्ले में घूम रहे है ।इतना ही नही बंदरो को डराने के लिए ग्रामीणों ने एयर गन एवं पटाखे का भी प्रयोग किया ।लेकिन बंदरो पर कोई असर नही पड़ा । ग्रामीणों कि माने तो बंदर किसी से नहीं डर रहे उल्टे वे लोगों को घायल कर भाग जा रहे है । बंदर के हमले से घायल लोगों ने बताया की सिर्फ पुरानी बाजार के 6 लोगों को शरीर के विभिन्न जगहों पर काट खाया है। लोग उसकी आवाज को सुनकर ही किसी अज्ञात भय से डर जा रहे हैं। उसकी आवाज बगल के वृक्षों से आती है।

चार की संख्या में उसका जत्था है। घायलों में संतोष स्वर्णकार राहुल स्वर्णकार पप्पू स्वर्णकार सहित लगभग 10 लोग बताए जा रहे हैं।पप्पू स्वर्णकार को जख्म गहरा है। गुरुवार को घटना पुरानी बाजार में उल्टा नाथ महादेव मंदिर के समीप लोगों को बंदरों द्वारा काटकर जख्मी किया गया है।बन्दर किसी को डरा रहा है तो किसी को नोच रहे है तो किसी को काट रहे है। ऐसा लगता है जैसे कि उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया है। रात्रि समय भी वह घात लगाकर बैठा रहता है। जिससे लोग भयाक्रांत हैं। इस संदर्भ में अनुमंडल पदाधिकारी को जानकारी दी गई है। बंदर अगल-बगल के मुहल्ला में भी घूम कर आतंक फैला रहा है । सूचना पे अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिला वन पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गई है।

Share This Article