मुंगेर दो अलग-अलग मामले में तीन निर्मित, एक अर्धनिर्मित और दो जिंदा गोली के साथ दो गिरफ्तार ।

Patna Desk

मुंगेर दो अलग-अलग मामले में तीन निर्मित, एक अर्धनिर्मित और दो जिंदा गोली के साथ दो गिरफ्तार । मुढेरी में जान मारने की नीयत से गोली चलाने वाला तीन हथियार और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार तो वहीं बेलाबांध से एक बदमाश को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार।

दरअसल हवेली खड़गपुर और टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र से हथियार और जिंदा गोली के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुढेरी गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले की नियत से गोली चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र के बेलाबांध के समीप से एक अपराधी को देशी कट्टा और ज़िंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि खड़गपुर थाना मुढेरी गांव स्थित मस्जिद के निकट रहने वाले मो. शमशेर से मो. सलाउद्दीन का पुत्र असद इतबाल का विवाद हुआ था। जिसमे असद इतबाल ने मो. शमशेर पर जान मारने की नीयत से गोली चला दी। लेकिन गनीमत रहा कि गोली शमशेर को नहीं लगी। इधर मो. शमशेर ने घटना की जानकारी खड़गपुर पुलिस को दी। जिसके बाद खड़गपुर के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कीर्ति कमल और थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में मुढेरी गांव में दबिश दी गई और गोली चलाने वाला युवक मो. असद इतबाल को दो निर्मित और एक अर्धनिर्मित हथियार व दो ज़िंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि एक अन्य मामले में टेटियाबम्बर थाना क्षेत्र के केशौली पंचायत के बेलाबांध के समीप टेटियाबम्बर थाना की पुलिस जब गश्ती कर रही थी उसी समय एक युवक पुलिस की गश्ती वाहन को देखकर भागने लगा। युवक को भागते देख टेटियाबम्बर पुलिस बल के जवानों ने उसे खदेड़ कर धर दबोचा। गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के जागीर गांव निवासी बितन दास का पुत्र नवल कुमार है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले में कुल तीन देशी कट्टा, एक अर्धनिर्मित हथियार और दो जिंदा गोली बरामद किया गया है।

Share This Article