NEWSPR डेस्क। कहते हैं जब हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची हो तो इसके सामने कद कोई मायने नहीं रखता। ऐसे लोगों को जनता का भी भरपूर सहयोग मिलता है। कुछ ऐसा ही सदर प्रथम पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान डायट केंद्र पर देखने को मिला। जहां सदर प्रखंड के श्रीमत पुर पंचायत के वार्ड संख्या 12 से पंच पद पर चुनाव लड़ने वाली 3 फुट 3 इंच की प्रत्याशी नाज परवीन ने 225 वोट लाकर अपने से हाइट में बड़े कई प्रत्याशियों को मात देकर काफी खुश नजर आ रही थी।
जब उनसे उनके कद को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें अपने वार्ड के लोगों से हमेशा इतना प्यार मिला है कि कभी उसे अपने छोटे कद को लेकर किसी प्रकार की कोई भावना ही नहीं हुई। जिसके कारण ही उसमें पंच पद पर चुनाव लड़ने की ताकत आई और उन्होंने अपने वार्ड की जनता पर भरोसा करते हुए पंच पद पर चुनाव लड़ा। जहां उनके वार्ड की जनता ने भी उनका भरपूर सहयोग दिया और उन्हें विजयी बनाया।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट