NEWSPR डेस्क। कहते हैं तन के साथ अगर मन भी स्वस्थ हो तो आप अपने काम को बखूबी अंजाम दे सकते हैं और मन तथा तन को स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा साधन है योग। इसी को लेकर मुंगेर पुलिस ने अनूठा प्रयोग शुरू किया जहां अनुमंडल स्तरीय थानों में पुलिस पदाधिकारियों के लिए योग रोजाना सुबह योग की क्लास करने प्रबंध किया गया और जिसकी शुरुआत तारापुर से की गई। साथ ही ये पुलिस पब्लिक रिलेशनशिप को भी कर रहा मजबूत।
अभी के समय में जहां पति पत्नी के झगड़े से लेकर बड़े बड़े अपराधियों से लोहा लेने और अपने क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना के साथ अधिकारियों के द्वारा दिए गए क्यों का प्रेशर झेलना पुलिस कर्मियों के लिए एक चुनौती भरा कार्य हो गया है। जिससे पुलिस कर्मियों के दिनचर्या को ही चेंज कर दिया न खाने का ठिकाना न सोने का । जिससे पुलिस कर्मी विभिन्न तरह के मानसिक और शारीरिक रोगों से धीरे धीरे ग्रस्त होते जा रहे है। एसे में बेहतर पुलिसिंग कर पाना संभव नहीं हो पा रहा था। इसी को देखते हुए मुंगेर एसपी जग्गूनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अनूठा पहल पुलिस कर्मियों के लिए शुरू किया।
चूंकि मुंगेर एक योग नगरी है तो पुलिस कर्मियों के लिए विभिन्न थानों में सुबह सुबह योग सुनिश्चित करवाने का दिशा निर्देश दे दिया जिसकी शुरुआत तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में तारापुर थाना प्रांगण में बने शहीद स्मारक पार्क से शुरुआत की गई। जाना रोजाना थाना में पदस्थापित सिपाही से लेकर अधिकारी तक डीएसपी के मार्ग दर्शन में योग कर अपने मन और तन को स्वस्थ बनाने में लगे है। इतना ही नहीं पार्क में घूमने आने वाले आम लोगो भी पुलिस कर्मियों को योग करते देख वे भी उनके साथ योग कर रहे है। जिससे पुलिस पब्लिक रिलेनशिप को भी मजबूती मिल रहा है।
एसडीपीओ पंकज कुमार बताते हैं कि जब से योग की क्लास शुरू हुई है पुलिस कर्मियों में एक अलग बदलवा देखा गया। कल तक जो स्ट्रेस लेकर काम करते थे, आज उनका स्ट्रेस खत्म होता दिख रहा है। योग क्लास के शुरू हुए अभी पांच माह ही बीता है कि पुलिस कर्मियों को इससे काफी फायदा मिलता नजर आ रहा है। साथ ही अब तो योग के क्लास में आम जनता, स्टूडेंट, पत्रकार भी सुबह-सुबह पार्क पहुंच पुलिस कर्मियों के साथ योग की विधा सिख अपने को तंदुरुस्त बनाने में जुटे हुए हैं।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट