मुंगेर पुलिस ने एटीएम से पैसे चोरी मामले में किया खुलासा,इस मामले में सिम विक्रेता सहित दो आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गैस कटर और 10 हजार रुपए नगद किया बरामद।
दरअसल मामला है की मुंगेर में 21 जून की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नवागढ़ी बाजार में एसबीआई एटीएम को काट कर 29 लाख 75 हजार 5 सौ रुपए की चोरी कर ली गई थी। वही घटना के बाद पुलिस लगातार इस मामले में तीव्र गति से अनुसंधान कर रही थी। वही पुलिस को कुछ इंपिट मिले जिसके आधार पर टेक्निकल रूप से मामले का अनुसंधान सुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपी गुड्डू और राजकपूर को गिरफ्तार किया। वही पूछताछ में गुड्डू ने बताया की वह इस गैंग को दो सिम बेचा था। वही राजकपूर ने बताया की उसे समान टिकाने लगाने के लिए 20 हजार रुपए मिले थे। जिसमे 10 हजार खर्च कर बाकी बचे 10 हजार रूपए पुलिस ने बरामद किया है। वही मामले का खुलासा करते हुए एएसपी परचाय कुमार और सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की एटीएम चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है इस मामले में दो आरोपी गुड्डू और राज कपूर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तारी कहां से हुई और क्या-क्या इनपुट्स इन लोगों से मिले हैं वह जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। कांड का अनुसंधान किया जा रहा है हम लोगों को मिले इनपुट्स के आधार पर टीम काम कर रही है और बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। वरना अनुसंधान में दिक्कतें पैदा हो जाएगी।