मुंगेर बस स्टैंड स्थित निगम द्वारा बनाया गया रैन बसेरा को मिला नया लुक । पूरी तरह से सुसज्जित किसी होटल के कमरे में ठहरने की अनुभूति करेंगे यह रात गुजारने वाले। निगम और सामाजिक संस्था के पहल पर ये हुआ संभव।
मुंगेर नगर निगम के द्वारा अगर आप बनाए गए रैन बसेरा में आप रात गुजरना चाहते है तो आपको अब यहां एक अलग अनुभूति हो गी । हालांकि निगम ने भी रैन बसेरा का काफी ही बेहतर ढंग से रंग रोगन करते हुए साफ सफाई के साथ सोने के लिए चौकी कंबल मसलन सभी चीजों का इंतजाम तो कर दिया । पर कहा जाता है न की हर चीज सरका रेडर पूरा नहीं कर सकती एसे ही इस रैन बसेरा में लाइट की घोर अभाव होने के साथ साथ तीन बड़े बड़े और छः खिड़की जिसमे सिर्फ ग्रिल लगा है और वह पूरी तरह खुला होने के कारण इस सीत लहरी में लाख कंबल ओढ़ ले पर सोने वालों के साथ साथ कर्मचारी को ठंड का एहसास होता था । पर अब इस रैन बसेरा में समाज सेवी संस्था मुंगेर मंच के द्वारा पहल करते हुए इन दरवाजों पर खूबसूरत पर्दे लगा दिए गए और खिड़कियों को मुंगेर के दार्शनिक स्थलों के चित्र युक्त फ्लैक्स लगवाया गाय जिससे यहां रुकने वालों को मुंगेर के ऐतिहासिक स्थलों की भी जानकारी मिल सके साथ ही यहां चार ट्यूब लाइट की लगवाई गई ताकि लाइट की कमी न हो सके ।
मुंगेर मंच के संजय कुमार ने बताया की उन्हें इस बात इंस्प्रेशन मुंगेर एसपी से मिला जिन्होंने कहा था सरकार तो अपना काम कर रही पर कुछ कामों में जन सहभागिता भी जरूरी है इसी को ले वे यहां रैन बसेरा में इन कार्यों को कर रहे हैं । वहीं यहां पे आ रात गुजारने वालों ने भी बताया की खुला रहने के कारण उन लोगों की रात ठंड में ही गुजरती थी । पर अब यहां काफी आराम है । और पर्दे लग जाने के कारण उन्हें ठंड नही लगेगी ।