मुंगेर: बी आरएम महिला कॉलेज में छात्र राजद नेताओं ने की तालाबंदी, कई मांगों को लेकर हैं नाराज, कॉलेज प्रबंधन करता गलत व्यवहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पूरब सराय स्थित बी आरएम महिला कॉलेज में छात्र राजद नेताओं ने तालाबंदी कर दी। बता दें कि छात्रों ने मुख्य गेट पर कॉलेज प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। छात्र नेताओं की मानें तो बीआरएम महिला कॉलेज में न तो कैंटीन की व्यवस्था है ना साइकिल स्टैंड है ना ही कॉमन रूम की सही व्यवस्था है।

इसके साथ ही वहां शुद्ध पेयजल की भी कोई कोई व्यवस्था नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर जब भी राजद छात्र नेता कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलना चाहते हैं, तो कॉलेज प्रबंधन के द्वारा मिलने नहीं दिया जाता है। उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिसको लेकर छात्र नेता काफी क्षुब्ध हो जाते हैं। यहां तक की  छात्र नेताओं के साथ गाली गलौज भी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा किया जाता है।

छात्र नेता श्रवण कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रिंसिपल भी कर्मचारियों का ही साथ देती और छात्र हित को ताक पर रख देती है। जिस कारण आज क्षुब्ध होकर हुए कॉलेज में तालाबंदी की गई। छात्राओं के हित को भी ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्य होने पर कॉलेज में प्रवेश करने दिया जाता है। वहीं इस मसले पर अभी तक कॉलेज प्रबंधन ने किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article