NewsPRLive- मुंगेर महोत्सव सह स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार हुआ देशी दंगल का आयोजन । बिहार और यूपी के 25 पहलवानों ने दिखाया अपना जौहर । कुश्ती के दांवपेंच से लोगों का किया खूब मनोरंजन । यूपी के पहलवानों ने कहा आई लव मुंगेर ।
मुंगेर महोत्सव सह मुंगेर दिवस का आज से हुआ आगाज । तीन दिन तक चलने वाले महोत्सव में बॉलीवुड के नई नामचीन कलाकारों का महफिल जमेगा तो आज उद्घाटन से पहले डीएम के उपस्थिति में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम स्थल मुंगेर पोलो मैदान हुआ।
इस दंगल ( देशी कुश्ती ) में यूपी के अयोध्या ,बनारस , बलिया गोरखपुर के साथ साथ बिहार में लखीसराय और मुंगेर के 25 पहलवानों ने अपना दम खान दिखाया ।दंगल प्रतियोगिता जितने के लिए अंतरराज्यीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों का जमावड़ा लगा हुआ था।इस दंगल में पहलवानों ने अपने दाव पेच से दर्शकों को काफी रोमांचित किया।
कुश्ती दंगल में रोमांच का आ यह रहा कि देर तक चलने वाले इस ताबड़तोड़ मुकाबले में कई पहलवानों ने जीत दर्ज की । कुश्ती प्रतियोगिता देखने के लिए आसपास से काफी दर्शक पहुंचे थे। कुश्ती प्रेमियों ने पूरी तन्मयता से दंगल का मजा लिया। समय-समय पर तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का हौसला अफजाई भी करते रहे। इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मुंगेर डीएम ने नेतृत्व में चाणक्य आखाड़ा के बैनर तले करवाया गया।
वही डीएम नवीन कुमार ने बताया की दंगल प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य उद्देश्य युवाओं में अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था। साथ ही देशी कुश्ती को बढ़ावा दे युवाओं की इस और मोड़ नशे के ले से छुटकारा दिलवाना भी है । साथ ही मुंगेर महोत्सव में पहलीबार दंगल प्रतियोगिता का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। साथ एक साल के अंदर यह कुश्ती ट्रेनिंग सेंटर को भी स्थापित किया जायेगा ताकि युवा पहलवानी में भी अपना कैरियर बना सके ।
यूपी से आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच से यहां के लोगों का दिल जीत लिया । तो लोगों ने भी पहलवानों का उचित सम्मान और इनाम दे उनका उत्साह वर्धन किया । यूपी से आए काशी पहलवान ने कहा की मुंगेर आ वे काफी खुश है यहां के लोगों ने भी उनका काफी उत्साहवर्धन किया । आज बिहार और यूपी में हर जाग कुश्ती का आयोजन होना चाहिए और उन युवाओं को इससे जोड़ना चाहिए जो नशा के आदि है।
वहीं नेशनल स्तर के कुश्ती पहलवान सन्नी रॉय ने बताया की आज बिहार में भी अब कुश्ती को काफी पसंद किया जाने लगा है। साथ ही डीएम के द्वार यह एलान की कुश्ती का ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा जिससे वे काफी खुश है। चाणक्य आखाड़ा के संस्थापत ऋतु राज ने बताया की इस तरह के आयोजन हर जगह होना चाहिए ताकि देश के युवा अपने को फीट बना सके ।