मुंगेर: माघ पूर्णिमा को लेकर कष्टहरणी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, लोग कर रहे गंगा मैया की पूजा-अर्चना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। माघ पूर्णिमा के विशेष दिन मुंगेर के कष्टहरणी घाट पर मंगलवार सुबह से ही गंगा में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है। हर तरफ मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ भक्तिमय माहौल और हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा अपने कष्टों से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है की माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान करने से सारे पापों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

मुंगेर के कष्टहरणी घाट पर भी स्नान के लिए बच्चों एवं बड़ों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई गंगा में डुबकी लगा अपने पापों की मुक्ति के साथ परिवार के लिए सुख और समृद्धि की कामना कर रहा है। कष्टहरणी घाट पर मौजूद पुजारी सकल देव पाठक का कहना है कि माघ का महीना सर्वश्रेष्ठ होता है और इसमें हरिद्वार, गंगासागर, प्रयागराज और कष्टहरणी घाट पर स्नान करने से हर कष्ट दूर हो जाते हैं।

पुजारी के अनुसार यहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का कष्ट दूर हुआ था और जो कोई भी यहां आता है उसका कष्ट दूर हो जाता है। माघ मास में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा होती है और इसमें यहां स्नान करने का फल मिलता है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article