मुंगेर में अपराधी हुए बेलगाम बरियारपुर जिला परिषद स्टैण्ड के पास दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली।

Patna Desk

मुंगेर में अपराधी हुए बेलगाम बरियारपुर जिला परिषद स्टैण्ड के पास दिनदहाड़े दो लोगों को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी, अपराधियों ने थाना से महज 50 मीटर की दूरी इस घटना को दिया अंजाम,घटना के बाद फायरिंग करते हुए मोटर साइकिल पर सवार होकर हुए फरार,इलाके में दहशत का माहौल,पुलिस मामले के छानबीन में जुटी।

मुंगेर में एनएच-80 पर स्थित बरियारपुर बाजार फिलिप हाई स्कूल के समीप जिला परिषद स्टैंड पर हथियारबंद अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मार कर दो लोगों की हत्या कर दी. थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हत्या करने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार जो गया. इधर फायरिंग के कारण बाजार में भगदड़ मच गयी और आम लोगों के साथ ही दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागने लगे. जबकि एनएच-80 पर वाहनों का परिचालन एकबारगी ठप हो गया. मृतक की पहचान गांधीपुर निवासी पंकज कुमार मंडल एवं रंजन सिंह के रूप में हुई. हत्या का कारण स्टैंड विवाद बताया रहा है.

बताया जाता है कि मंगलवार को किसी ने फोन कर गांधीपुर निवासी शिवदानी मंडल के पुत्र पंकज कुमार मंडल को जिलापरिषद स्टैंड बुलाया. पंकज अपने ग्रामीण मित्र स्व. दिलीप सिंह के पुत्र रंजन सिंह के साथ मोटर साइकिल से स्टैंड पहुंचा. जहां झोपड़ी में बैठ कर सभी लोग बातचीत कर रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने पंकज कुमार मंडल के सिर में गोली मार दिया. रंजन भागने लगा तो अपराधियों ने उसे भी गोली मार दिया. गोली उसके गर्दन में लगी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद चार मोटर साइकिल पर सवार होकर सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया. मृतक पंकज कुमार मंडल आरपीएफ एवं रंजन सिंह सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ कर गांव पर ही रहता था. इधर फायरिंग के कारण बाजार में भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. जबकि एनएच-80 पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए. फायरिंग की आवाज सुन कर बरियारपुर थाना पुलिस दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंची. जहां कई खोखा पुलिस ने बरामद किया. दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बरियारपुर जिला परिषद स्टैंड में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मार हत्या कर दिया. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जो हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Share This Article