NEWS PR DESK- मुंगेर में अपराधी हुए बेलगाम दो दिनों के अन्दर अपराधियो ने छिनतई कि दो वारदात को दिया अंजाम, कोतवाली थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास उच्चको ने जिला स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पवन कुमार सिंह के ऊपर गन्दगी फेंक उसका ध्यान बटा कर उसके थैले से दो लाख रूपया निकाल कर हुए फरार। कोतवाली पुलिस मामले के जांच में जुटी,पवन कुमार ने पत्नी के इलाज के लिए बैंक से पैसा निकाला था। वहीं बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय कि शिक्षिका से छीना 61हजार रूपए और दो मोबाईल। मुंगेर एसपी ने लोगों को सतर्क रहने कि अपील।
दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास उच्चको ने जिला स्कूल के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पवन कुमार सिंह के ऊपर गन्दगी फेंक उसका ध्यान बटा कर उसका पैसेवाला थैला लेकर हुए फरार।इस मामले में पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि वो अपनी बीमार पत्नि कंचन देवी के इलाज के लिए एसबीआई मुख्य शाखा राजवाटी से दो लाख रूपया निकाल कर बरसाती के बीच छुपाकर रखा थैले में रख कर साइकिल से जिला स्कूल जा रहा था कि तभी रास्ते में ही टैक्सी स्टैंड के पास उच्चकों ने उसपर गन्दगी फेंक दिया जिससे उसका ध्यान बंट गया और इसी बीच उच्चके उसका थैला लेकर फरार हो गए,इस घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाना पहुंच कर सारि घटना पुलिस को बताया। घटना कि सूचना मिलते ही मामले के छानबीन में जुट गई है और अपराधियो के धरपकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है।
वहीं 4 सितम्बर को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय कि +2 की शिक्षिका मालती कुमारी से उच्चको ने विद्यालय परिसर मे घुसकर 61 हजार रूपया,दो मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसमें गौरतलब बात ये है कि ये भी एसबीआई मुख्य शाखा से पैसा निकाल कर जैसे ही स्कूल परिसर मे प्रवेश की ही थी के पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो अपराधी आए एक स्कूल के मुख्य द्वार पर मोटर साइकिल पर ही बैठा रहा और दूसरा स्कूल परिसर मे प्रवेश कर के शिक्षिका से उसका हैंड बैग और थैला छीनकर कर फरार हो गया।
वहीं इन दोनों मामलों में मुंगेर एसपी सैय्यद इमरान मसूद ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले किसी भी अपराधी को बकसा नहीं जायेगे, अपराधियो कि धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है साथ ही मुंगेर वासीयों से अपील की आएदिन हो रही इस तरह कि वारदातों से लोग सतर्क रहें।