मुंगेर में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण एवं आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए “नो योर पुलिस- नो योर पीपुल” अभियान शुरू

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-मुंगेर, तारापुर व हवेली खड़गपुर के 77 वार्ड में शुरू हुआ “नो योर पुलिस- नो योर पीपुल” अभियान,प्रथम चरण में इस अभियान के तहत मुंगेर नगर निगम क्षेत्र, तारापुर नगर पंचायत और हवेली खड़गपुर नगर परिषद के 77 वार्ड को शामिल किया गया है. एक साथ इन वार्डों में इस अभियान की शुरूआत की गई है जिसके लिए 77 पुलिस पदाधिकारियोंं को तैनात किया गया है. इस पदाधिकारियों को दो-दो वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिसके तहत तीनों स्थानों के 77 वार्डों को कवर किया जायेगा. नो योर पुलिस नो योर पीपुल अभियान का उद्देश्य है कि वार्ड में तैनात किये गये पुलिस पदाधिकारी अपने वार्ड में जाकर डोर टू डोर जाकर आमलोगों की समस्या को सुनेंगे.

इस अभियान के तहत पुलिस लोगों के घर जाकर न सिर्फ उनकी समस्या सुनेंगे, बल्कि हर घर का फोन नंबर और कितने सदस्य हैं और क्या करते हैं, इसका उत्तर भी तैयार करेंगे. इतना ही नहीं वार्ड में निवास करने वाले किरायेदारों का भी वेरीफिकेशन करेंगे और उसकी पूरी सूचना जुटा कर उसे सूचीबद्ध कर उसका रेकर्ड तैयार करेंगे. जबकि उस वार्ड में अकेले रहने वाले वृद्ध दंपत्ति, वृद्ध लोग का सूचना और फोन नंबर लेकर उसका भी रेकर्ड तैयार करेंगे. साथ ही उनको अपना और आपने वरीय अधिकारी व संबंधित थाना का मोबाइल नंंबर देंगे. ताकि जरूरत पड़ने पर वह पुलिस को कॉल कर सके. बंद घरों की जानकारी एकत्रित किया जायेगा. जबकि उस वार्ड में रहने वाले अपराधी, जेल से छुटे अपराधी एवं गलत गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी को भी इकट्टा किया जायेगा. इससे अपराध नियंत्रण के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण भी हो सकेगा.

 

Share This Article