मुंगेर में अब नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत, 24 जुलाई को डिप्टी सीएम करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में अब ऑक्सीजन की किल्लत नहीं होगी। ये आश्वासन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने दिया है। दरअसल यहां डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद 24 जुलाई को ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ करेंगे। इस सिलसिले में नवीन कुमार ने कहा कि ज़िले में आईटीसी के सहयोग से स्थानीय डेडिकेटेड कोविड सेंटर जीएनएम परिसर में ऑक्सीजन आपूर्ति के 2 प्लांट लगाये गए हैं, जिसमें 100 बेड होंगे। इन दोंनो संयत्रों से 500 एलपीएम (लीक्वीड प्रति मिनट) ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। 350 एवं 150 एलपीएम क्षमता के अलग अलग 02 ऑक्सीजन आपूर्ति प्लांट है। करोड़ों के लागत से निर्मित इस प्लांट को विगत माह में कार्य के लिए रेडी मोड में कर दिया गया था। आगामी 24 जुलाई को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद इस प्लांट का शुभारंभ करने पहुंचेंगे।

मंगलवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार प्लांट का निरीक्षण करने जीएनएम पहुंचे एवं आवश्यक दिशा निदेश भी दिया। प्लांट 100 बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पाईप लाईन का भी निरीक्षण किया गया। इधर, स्थल पर उपस्थित सिविल सर्जन को उप मुख्यमंत्री के आवागमन से पूर्व सारी आवश्यक तैयारी करने के लिये निर्देश दिये गये। उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य विभाग को प्लांट आईटीसी द्वारा हैंडओवर कर दिया जायेगा। उनके मास्टर ट्रेनर ने कई लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण दे रखा है जो प्लांट को ऑपरेट करेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन हरेन्द्र कुमार आलोक, जीएम डीआईसी, अस्पताल उपाधीक्षक, आईसीटी के कॉर्पोरेट अफेयर्स मैनेजर वाई.पी. सिंह, विद्युत अभियंता, अस्पताल प्रबंधक, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Share This Article