NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एसपी जग्गुनाथ रैड्डी जला रैड्डी को सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना इलाके के बरदह तौफिर दियारा में बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण कराया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसपी ने मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीआइयू सेल को छापेमारी के लिए भेजा। जहां से टीम ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ पांच लोगों को गिरफ़्तार किया। इस बरामदगी के बाद सदर डीएसपी नंदजी प्रसाद ने मुफस्सिल थाना परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसपी मुंगेर को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके बाद एसपी जे0जे0 रेड्डी के आदेश पर एक टीम का गठन कर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरदह तौफिर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की गयी। जहां से पुलिस ने पांच मिनिगन फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए पांच निर्माता को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से आठ निर्मित और 13 अर्धनिर्मित पिस्टल ,आठ निर्मित और 33 अर्धनिर्मित मैगजीन ,पांच बेस मशीन , एक ड्रिल मशीन ,दो ट्रिगर सहित हथियार बनाने के ढेड़ सारे उपकरण बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हथियार निर्माता में कैलू जो हरिणमार थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि मो सब्बीर ,मो रिजवान ,मो सुलेमान और भोलू सभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर बरदह गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त हथियार निर्माण और तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयाश कर रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट