मुंगेर में अवैध हथियार निर्माताओं ओर उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्यवाई।

Patna Desk

 

मुंगेर में अवैध हथियार निर्माताओं ओर उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्यवाई गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियारों के साथ सात लोगों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार लोगों में कुछ अवैध हथियार निर्माता है तो कुछ उसका ऑर्डर लेकर सप्लाय करनेवाले तस्कर है।

मुंगेर में थानाध्यक्ष जमालपुर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जुबली बेल के पास कुछ व्यक्ति द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी के लिए एकत्रित हुये है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर को सूचित किया गया। उसके बाद थानाध्यक्ष जमालपुर सरवजीत कुमार अपने दल बल तथा जिला आसूचना ईकाई के द्वारा त्वरित रूप से जुबली बेल ओवर ब्रीज के पास सघन रूप से छापामारी कर चार व्यक्तियों को अवैध आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के क्रम में तीन व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिसे गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बरामद अवैध हथियारों के आलोक में जमालपुर थाना कांड सं०-182 / 23. दिनांक 21.09.23. धारा-25 (1-एए)/25 (1-बी)ए/26 (1) (ग) / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार लोगो के पास से अर्द्धनिर्मित पिस्टल:-21 पीस, बैरल:- 21 पीस,मोबाइल: – 07 पीस अलग-अलग कपंनी का और नगद:- 3000/- रू बरामद किया है और गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार है:-

1. मो0 सबीर अली पे० मो० जेनाउलआब्दीन सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर। 2. मो0 तनवीर आलम उर्फ मिरचुक पे० स्व० अब्दुल जब्बार सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर।

3. मो० सरफराज आलम उर्फ विक्की पे० मो० महफुज आलम, सा० मिर्जापुर वरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर।

4. सरेआर मलिक उर्फ शाहील पे० नसीमउद्दीन सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर।

5 मो0 आसिफ पे० स्व० जब्बार, सा० मिन्नतनगर, थाना पुरबसराय ओ०पी० जिला मुंगेर।

6. मो० विरजु उर्फ सवेद पे0 इकराम सा० मिर्जापुर बरदह थाना मुफसिल, जिला मुंगेर।

7. मो0 वसीम प० मो० जाबद, सा० गिर्जापुर बरदह, थाना मुफसिल, जिला मुंगेर

Share This Article