मुंगेर में आज से परिवार नियोजन सेवा सप्ताह की शुरुआत, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर जिला समाहरणालय में आज जिला पदाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम 29 जनवरी तक निर्धारित परिवार नियोजन सेवा सप्ताह को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया गया। बता दें कि 10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक मिशन परिवार विकास अभियान अंतर्गत दंपत्ति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया गया था।

वहीं 17 जनवरी से 29 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाया जाना है। एक पखवाड़े के लिए महिला बंध्याकरण के लिए 800 एवं पुरुष बंध्याकरण के लिए 40 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस रैली में सिविल सर्जन मुंगेर मोहम्मद नसीम जिला कार्यक्रम प्रबंधक निखिल राज जिला सामुदायिक उत्प्रेरक डिटीएल केयर इंडिया डॉ नीलू एफपीसी केयर इंडिया तस्लीम द्राक्षा एएनएम स्कूल के प्राचार्य रागिनी कुमारी परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार सहित एवं स्कूल की छात्राएं सम्मिलित हुई।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article