मुंगेर में उत्पाद विभाग और बिहार पुलिस ने 2 हजार किलो फुला हुआ महुआ किया नष्ट, भट्ठी को भी किया ध्वस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में उत्पाद विभाग की विशषे टीम और बिहार पुलिस द्वारा जिले के नक्सल प्रभावित लड़ैयांटांड थाना और टेटियाबम्बर थानां क्षेत्र के जंगलों में छपेमारी की। इस दौरान उन्होंने कई भट्टियों को नष्ट करने के साथ महुआ जावा को भी नष्ट करते हुए चुलाई शराब बरामद किया।

जहां एक ओर उत्पाद विभाग की विशेष टीम द्वारा नक्सल प्रभावित लड़ैयांटांड थानां क्षेत्र के खोपवार जंगल में छापेमारी कर 5 भट्टी ध्वस्त करते हुए 6 सौ किलो महुआ जावा नष्ट 30 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। वहीं नक्सल प्रभावित टेटियाबंबर पुलिस ने धपरी समदा के जंगलों में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।

2 हजार किलो फुला हुआ महुआ को नष्ट किया एवं भट्ठी को भी ध्वस्त कर दिया। ठाढा कॉलोनी में भी शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ छापेमारी की। 800 किलो फुला हुआ महुआ को नष्ट किया। हालांकि जंगल का फायदा उठा शराब तस्कर भागने में सफल रहे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article