मुंगेर में एसएसबी ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान, 15 दिसंबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में 1 से 15 दिसंबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के भाव के उद्देश्य से हवेली खड़गपुर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एसएसबी के पदाधिकारी और जवान ग्रामीण व शहरवासियों को जागरूक करने के संदेश के साथ विभिन्न टोले, मोहल्ले में सफाई व स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित और जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन की ओर से एसएसबी कमांडेंट जमुई विनय कुमार के मार्गदर्शन में सहायक कमांडेंट पंकज यादव के संयोजन एवं एसआई ललित कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन और अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं नगर के मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएसबी जवानों के साथ चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और जीएनएम व स्थानीय समाजसेवियों ने भी हाथों में झाड़ू लेकर जहां परिसर की सफाई की। वहीं अनावश्यक रूप से उग आए घास, फूस, झाड़ियों की भी सफाई की। प्राचीन काली मंदिर परिसर में भी झाड़ू लगाकर स्वच्छता का अलख जगाया और लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र मोहल्ले, टोले आदि में हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की। इस मौके पर डा. हसनैन, डा. पंकज कुमार, चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, खुशबू, शोभा, निशा, सोनी, नीतू, अंकिता, नवल किशोर, प्रमोद दास, राजीव कुमार, उमेश कुमार आदि प्रबुद्ध जन और एसएसबी के जवान मौजूद थे।

Share This Article