मुंगेर में कला संस्कृति व युवा विभाग ने किया उत्सव का आयोजन, 13 विद्याओं में 214 प्रतिभागियों ने लिया भाग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में युवा प्रतिभा को निखारने और उसके कला को लोगों तक पहुंचाने के लिए टाउन हॉल में कला संस्कृति व युवा विभाग की और से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में पहुंचे प्रतिभागी युवाओं ने अपने कला से न केवल लोगों का दिल जीता बल्कि अपने कला से युवा शक्ति का एक मिसाल भी पेश किया।

युवा महोत्सव में सुगम संगीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, लोक गीत, सुगम संगीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को दंग़ कर दिया और खूब तालियां बटोरी। चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला में भी बच्चों ने अपने हुनर दिखाए। कलाकारों ने सभी का दिल जीत लिया। चले निफ्ट कोलकत्ता से आई मिताली का यूज़ लेस चीजो से बनाये कलाकृतियां हो या माचिस की तीली से बने कलाकृति तो वहीं युवाओं के द्वारा किये गए फोटोग्राफी ने भी चीजो को देखने का नजरिया ही बदल दिया।

वहीं नृत्य और संगीत ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। युवाओं को प्रोत्साहित करने पहुंचे डीएम नवीन कुमार ने युवाओं की कला को काफी सराहा और तारीफ की। डीएम ने कहा कि यहां के युवा हर फील्ड में काफी बेहतर कर रहे है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article