NEWSPR डेस्क। मुंगेर असरगंज थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित खाद दुकानदार और किसानों के बीच जमकर झड़प हुई है। आक्रोशित किसानों ने खाद दुकानदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर सुल्तानगंज-देवघर मार्ग को जाम कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद किसानों ने जाम को हटाया। किसानों का कहना है कि खाद दुकानदार मूल्य से अधिक कीमत ले रहा था, जिसका किसानों ने विरोध किया।
इस मामले में किसानों की मानें तो बीज भण्डार दुकानदारो के पास ऐसा नहीं है कि खाद की कमी है। ये दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने और खाद की काला बाजारी करने के लिए अपनी दुकानों में सौ, डेढ़ सौ बोरा खाद रखते है और शॉर्टेज दिखाकर खाद की काला बाजारी करते हैं। खाद निर्धारित मूल्य 266रु है पर ये लोग किसानों को सात सौ रुपए में खाद बेच रहे। जब किसानों ने इस बात का विरोध किया तो दुकानदार किसानों से झगड़ पड़ा। बाहर हाल किसानों ने इस बात की लिखित शिकायत संबंधित थाने में दे दी है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट