मुंगेर में चिराग पासवान ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को लेकर जताई चिंता, कहा- प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जमुई सांसद चिराग पासवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं मुलाकात की। जिसके बाद मीडिया से बातचीत में यूक्रेन के हालात और वहां फंसी बिहारी छात्रों को लेकर बयान दिया।

मीडिया से बात चीत के क्रम में यूक्रेन में फंसे छात्रों को एयरलिफ्ट कराने की बात को लेकर कहा कि वे इस मामले को लेकर विदेश मंत्री को लेटर लिख चुके हैं। इसके अलावा भी वह लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। इसके साथ ही रूमानिया बॉर्डर से कुछ छात्रों का फोन आया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद और विश्वास है कि प्रधानमंत्री भारतीय को प्राथमिकता के आधार पर वापस लाने के कार्य में लगें हुए है।

मुंगेर से मो. इम्तिय़ाज की रिपोर्ट

Share This Article