मुंगेर में डेंगू का डंक मुंगेर शहरी क्षेत्र के लोगों पर कहर बन कर टूट पड़ा है

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में डेंगू का डंक मुंगेर शहरी क्षेत्र के लोगों पर कहर बन कर टूट पड़ा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 70 लोग अब तक शिकार हो चुके पर यह आंकड़ा अब 100 के पार चला गया है । क्यों की कई मरीजों का इलाज प्राइवेट में भी चल रहा है । एसे स्थिति में डेंगू मरीजों के लिय जीवन दयानी बन उभरा मुंगेर क्यू ब्लड बैंक ।

 

मुंगेर में डेंगू ने पांव इस कदर फैलाया को अब शहरी क्षेत्र के लोग इसके डंक से नहीं बच पा रहे है । डेंगू ने हर वर्ग के लोगों को अपना शिकार बनाया । जिस कारण क्या सरकारी और क्या प्राइवेट सभी अस्पताल डेंगू के मरीजों से फुल है आंकड़ों की बात कहें तो जिले में यह 100 के पार जा चुका है । एसे में मुंगेर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक डेंगू मरीजों के लिय जीवन दयानी बन कर उभरा है।

 

यहां कार्यरत डॉक्टर फैज या सीनियर लैब टेक्नीशियन संजय कुमार सहित 6 स्टाफ 24×7 के तर्ज पर लगातार कार्य कर प्लेटलेट बनाने का काम कर रहे है ताकि किसी मरीज को प्लेट लेट मिलने में कोई परेशानी न हो । लैब टेकनिशियक संजय ने बताया की प्लेट लेट लेने के लिए लोग सिर्फ मुंगेर से ही नही बल्कि अन्य जिला जैसे लखीसराय , खगड़िया , जमुई तक लोग भी पहुंच रहे है।

 

चार दिन पहले तक जो 10 से 15 यूनिट प्लेट लेट की मांग थे अब वह बढ़ 30 से 35 यूनिट प्लेट लेट में मांग हो गई है । जिसे ब्लड बैंक बखूबी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सभी को प्लेटलेट मुहैया करवा रहा है । ब्लड बैंक से अब तक 200 से ज्यादा प्लेट लेट का निर्माण कर लोगों को राहत पहुंचाया है।

Share This Article