NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कल तक जो शराब माफिया पुलिस की नजरों से बच अवैध महुआ शराब बनाने का काम करते थे उन में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक मध निषेध विभाग को ड्रोन कैमरा मिला हुआ है। पुलिस उन जगहों पर भी शराब निर्माण का पता लगा लेती है। जहां कल तक लगाना संभव नहीं था।
यही वजह है कि पिछले 3 दिनों में मध निषेध विभाग द्वारा छापेमारी अभियान में करीब 20 भट्टी ध्वस्त किया गया और हजारों लीटर जावा को नष्ट करते हुए कई लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के अमझाड़ पहाड़ी इलाके में ड्रोन की मदद से अवैध शराब निर्माण कारोबार का पता लगते ही पुलिस ने कई भट्टी को ध्वस्त करते हुए 12 सौ केजी फुला हुआ महुआ जावा को नष्ट किया।
वहीं महुआ शराब भी बरामद किया। मध निषेध विभाग के अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई बार इन जगहों पर छापेमारी की थी लेकिन शराब निर्माण का पता नहीं चल पाया। जबसे ड्रोन कैमरा मिला है तो उन जगहों पे भी शराब निर्माण का पता चला है, जहां पर कल तक पता लगाना मुमकिन नहीं था और छापेमारी का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट