मुंगेर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र कल्यानचक बरदह में छापेमारी कर अवैध हथियारों का सौदा करते हुए मो0सज्जाद उर्फ साहेब उर्फ कनकटवा को चार देशी पिस्टल,चार मैगजीन,दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है हालांकि इसके दो साथी भागने में सफल रहे जिसकी धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस कि गिरफ्त में आने के बाद मो0 सज्जाद ने पुलिस को बताया कि ये हथियारों कि तस्करी के साथ ही अवैध हथियार निर्माण का भी काम करता है और ये गया में कारबाइन के साथ गिरफ्तार हो चुका है इसके अलावा ये पूर्व में भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।
इस मामले में सदर डी0एस0पी0 राजेश कुमार ने बताया कि इस का ससुराल जमुई में है और इनके रिस्तेदार कलकत्ता में है ये जमुई और कलकत्ता में भी हथियारों की डीलिंग कर चुका है हम लोग वहाँ की पुलिस से संपर्क कर इसका इतिहास ह खंगाल रहे है।
बाइट:-राजेश कुमार डी0एस0पी0 सदर मुंगेर