NEWSPR DESK-मुंगेर में बारिश के होने से कच्ची कांवरिया पथ सुविधाओं की दुहाई देने वाले जिला प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है । दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ पड़ता है ।एसे में जिला पेशान के द्वारा किए गए व्यवस्था को पोल अब खुलती दिख रही है।
इन व्यवस्थाओ के बीच बारिश होने के कारण कांवरिया पथ पर बिजली गुल हो गई जिस कारण रात्रि में चलने वाले कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । रास्ते सही ढंग से नहीं दिख पा रहे । भगवान भरोसे कांवरियां पथ पर आगे बढ़ रहे । इतना ही नही अंधेरा होने के कारण कई कांवरियों को जहरीला बिच्छू ने भी काट लिया जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है । कंवरियाओं ने बताया की अंधेरा होने के कारण उन लोगों को चले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कलकत्ता से आए कांवरियों ने बताया की उन्हें काफी परेशानी हो रही रात्रि में अंधेर में चलने में आगे कुछ भी दिखाई नही एक रहा है ।