मुंगेर में वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स के साथ मधेपुरा का 02 बाइक सवार युवक गिरफ्तार।

Patna Desk

 

मुंगेर में वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की शाम चंडिका स्थान के समीप एनएच 333बी पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मधेपुरा निवासी बाइक सवार 02 युवकों को अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से 03 देशी कट्टा और 140 पीस जिंदा कारतूस, 35 सौ रुपया नगद तथा 01 मोबाइल बरामद हुआ है जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा बाइक संख्या बीआर43वाई 7378 को भी पुलिस जब्त कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनों अपराधी की पहचान मधेपुरा नगर थाना क्षेत्र के भांगथट्टी निवासी अनिल मुखिया पिता कमलेश्वरी और चंद्रशेखर उर्फ आजाद मंडल पिता स्व.बाल गोविंद मंडल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार वासुदेवपुर थाना की पुलिस एनएच 333बी पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कालापत्थर की ओर से बाइक पर आ रहे 02 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। तलाशी के दौरान अनिल के पास से 03 देशी कट्टा और 7.65एमएम का 50 जिंदा कारतूस तथा चंद्रशेखर के पास से 01 देशी कट्टा और 90 जिंदा कारतूस, 35 सौ रुपया नगद तथा 01 मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस बाइक को जब्त कर गिरफ्तार दोनों आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है।

Share This Article