मुंगेर में शामपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाके के जंगल मे एएलटीएफ के छापेमारी के दौरान 190 लीटर देसी महुआ शराब बरामद।

Patna Desk

 

शराब निर्माण के खिलाफ एएलटीएफ और मुंगेर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ताजा मामला में एएलटीएफ की टीम तथा शामपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण के विरुद्ध छापेमारी के तहत शामपुर थाना क्षेत्र के नक्सल पहाड़ी के जंगली इलाकों में छापेमारी कर 4 भट्टी को नष्ट करते हुए 190 लीटर देसी महुआ शराब के साथ 6000 किलो महुआ जावा को विनष्ट किया है । जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ी के जंगली इलाकों में कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण छुपकर किया जा रहा है .

सूचना मिलते ही शामपुर सहायक थाना पुलिस एवं एएलटीएफ की टीम मौके पर पहुंची .पुलिस टीम को आते देखकर कारोबारी मौके से फरार हो गए .वही मौके से 190लीटर देसी महुआ शराब को बरामद किया गया तथा 6 000 किलो महुआ जावा सहित 4 भट्टियों को भी नष्ट किया गया .इस अभियान में खड़गपुर अनुमंडल एएलटीएफ की टीम तथा शामपुर थाना पुलिस शामिल थे .पुलिस मामल दर्ज कर फरार अभियुक्तों की पहचान करने में जुट गई है ।

Share This Article