मुंगेर में श्री कृष्ण सेतू शुरू करवाने के लिए चले बांस डंडे, लोगों ने खुद पुल का किया उद्घाटन, रोकने पर कर्मियों पर उठाए बांस डंडे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में लोगों ने खुदसे ही मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन कर दिया। अबतक इस पुल के उद्घाटन की दो तारीखें टल चुकी है इसलिए तंग आकर आज लोगों ने पुल पर से खुद से ही आना जाना शुरू कर दिया। जबकि अभी भी इस पुल पर निर्माण कार्य चल रहा है। लोग जोखिम में जान डालकर पुल पर से आ जा रहे।

बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब अचानक से ही बेगूसराय की तरफ से काफी संख्या में दूधवाले और मोटर साइकिल सवार आए और श्री कृष्ण सेतू कि सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से उलझ गए और ब्रेकर को हटा कर आना जाना शुरू कर दिया। श्री कृष्ण सेतू कि सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि इस घटना कि सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है। इस पुल की नींव वर्ष 2002 में रखी गई थी और लगभग 20 सालों बाद ये पुल बनकर तैयार हुआ है। जो अभी तक पूरी तरह से मुकम्मल नहीं हुआ है।

बावजूद इसके लोगों ने इस पर आना जाना शुरू कर दिया। अभी भी पुल निर्माण एजेंसी ले कर्मी दिनरात पुल को फिनिशिंग टच देने में लगे हैं। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल पर से आना जाना शुरू कर दिया। जब बेगूसराय जिला कि तरफ तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोकना चाहा तो स्थानीय लोग बांस बल्ला लेकर मारने के लिए दौरे जिसकी सूचना इनलोगो ने साहेबपुर कमाल थाना को दी परंतु वहां से लोगों को रोकने के लिए कोई नहीं आया।

जब इस बात की सूचना मुंगेर जिला प्रशासन को मिली तो मुंगेर सदर SDO खुशबू गुप्ता दल बल के साथ श्री कृष्ण सेतू पर पहुंची और लोगों को खदेड़ कर भगाया। 927 करोड़ कि लागत  से वर्ष 2002 में इसकी नीव रखी गई थी ओर आज 2779 करोड़ पहुंच गई है। उसके बाद इसके निर्माण में कई तरह कि बाधाएं आई जिसे दूर करते हुए इसके उद्घाटन कि तारीख विगत 25 दिसम्बर 2021 रखी गई जो किसी कारण वश टल गई फिर 16 जनवरी 2022 को रखा गया जो फिर अपरिहार्य कारणों से टल गया जिससे हतास होकर लोगों ने शनिवार को खुद से ही जबरन इसका उद्घाटन कर दिया।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article