मुंगेर में सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज में शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने किराना दुकान को मारी गोली।

Patna Desk

मुंगेर में सफियासराय ओपी क्षेत्र के हसनगंज में शुक्रवार को रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने किराना दुकान रंजीत साह को गोली मार दिया. गोली लगते ही वह वहीं पर गिर पड़ा. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने उसे एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार सफियाबाद थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी रंजीत साह मुहल्ले में ही किराये के मकान में किराना दुकान चलाता है. शुक्रवार को उसी मुहल्ले के एक युवक वहां पहुंचा. जिसके कारण दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके एक घंटे बाद पुन: वह युवक आया और रंजीत को गोली मार दिया. मकान मालिक हसनगंज इग्लिश निवासी प्रेम लाल यादव ने बताया कि रंजीत उसके मकान में किराना दुकान चलाता है. वह सरकारी शिक्षक है और जनगणना कार्य में था. तभी रंजीत ने फोन कर बताया कि निरंजन यादव का 18 वर्षीय पुत्र पीयूष यादव ने एक लाख रूपया रंगदारी मांगा है और पिस्टल दिखाते हुए एक थप्पर मारते हुए वहां चला गया. हमलोग निरंजन यादव के घर पर जाकर पीयूष की शिकायत की. रंजीत दुकान बंद करने लगा और हमलोग आगे बढ़ गय. दुकान बंद कर आत तो हमलोग पुलिस के पास जाते. लेकिन जैसे ही कुछ कदम बढ़े की पीयूष उसके दुकान पर पहुंचा और उसे गोली मार कर फरार हो गया. हमलोग उसके परिजनों के साथ उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल ले गये. लेकिन गोली सीने में फंसे होने की बात कर वहां से रेफर कर दिया गया. जिसे हमलोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share This Article