मुंगेर में 1743 लीटर शराब किया गया नष्ट, शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में शराबबंदी पर पुलिस की सख्ती का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला अंतर्गत पुलिस, उत्पाद विभाग और जीआरपी द्वारा पकड़े गए हजारों लीटर शराब को लगातार विनिष्ट किया जा रहा है। ताजा मामले में आज 52 कांडों में पकड़ाए 1743 लीटर शराब का उत्पाद अधीक्षक की निगरानी में पुलिस लाइन में जेसीबी से गड्ढा खोद कर विनिष्टिकरण किया गया ।

इस मामले में जब्त किए गए शराब को डाल इस पर जेसीबी चलाकर विनिष्टिकरण किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला में पुलिस के द्वारा लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही। जिसमें हजारों लीटर शराब को बरामद करते हुए शराब माफियाओं को जेल भेजने का काम कर रही है।

वहीं पकड़े गए शराब को कोर्ट के निर्देश के बाद उसका सामूहिक रुप से विनिष्टिकराण किया जाता है। आज जिले में पुलिस विभाग उत्पाद ,विभाग तथा जीआरपी के कुल 52 कांडों का लगभग 1743 शराब को आज भी नष्ट किया गया।  जिसमें देसी शराब लगभग 1664 और विदेशी शराब 77 लीटर है। इसके साथ ही बताया की विनाष्टिकरण के समय वह खुद मौजूद रहते हैं। ताकि सही ढंग से शराब को नष्ट किया जा सके ।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article