मुंगेर में 2.21 करोड़ से होगा मुंगेर सर्किट हाउस के समीप तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण निगम प्रशासन ने शुरू की टेंडर प्रक्रिया, नगर विकास विभाग से इसके लिए पहला किस्त के रूप मिला 50 लाख ।
मुंगेर में किला परिसर स्थित सर्किट हाउस के समीप तालाब का जन-जीवन-हरियाली मिशन के तहत सौंदर्यीकरण किया जायेगा. जिस पर 2 करोड़ 21 लाख 55 हजा खर्च किया जायेगा नगर विकास विभाग ने इसके लिए मुंगेर नगर निगम को 50 लाख रुपये प्रथम किश्त के रूप में दिया है इसके टेंडर कि प्रक्रिया नगर निगम मुंगेर ने शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पोखर के जीणोद्वार एवं सैदयीकरण के लिए जन-जीवन- हरियाली योजना के तहत मुंगेर नगर निगम प्रशासन ने मॉडल प्रकालन तैयार कर नगर विकास को भेजा गया था।अब नगर निगम बोर्ड से पारित कराने के बाद शीघ्र ही इसके लिए टैंडर की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. 45 दिन के अंदर टेंडर प्रक्रिया का काम पूर्ण कर लिया जाना है. इसके बाद तालाब के जीर्णोद्वार और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो जायेगा. बताया जनाता हैकि डीपीआर के अनुसार पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का डिजाइन तैयार किया जायेगा.इसमें तालाब के किनारे चारों ओर सीढ़ी में साथ तालाब के किनारे किनारे चारों ओर लाइटिंग, मॉर्निंग और इवनिंग वाकिंग के लिए पाथ वे का डिजाइन तैयार कर उसके अनुरूप ही तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायगा, क्योंकि तालाब बहुत पुराना है और पानी निकासी की व्यवस्था भी नहीं है, इसको ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज भी बनाया जाना है. इस तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो जाने का के बाद शहरवासी वहाँ सुबह शाम वाकिंग कर सकेंगे जबकि बच्चों का भी वहां खूब मनोरंजन होगा, क्योंकि यहां बच्चों के लिए झूला लगाया जायेगा. इस मामले में नगर आयुक्त नगर आयुक्त निखिल धनराज ने बताया कि जल-जीवन- हरियाली योजना के तहत मुंगेर सर्किट हाउस के समीप अवस्थित पोखर का जीर्णोद्धार व सौदीकरण किया जायेगा.
इसके लिए निगम प्रशासन ने जो डीपीआर बना कर भेजा था, उसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इसकी लागत 2.21 करोड़ रुपये का है. इसके जीर्णोद्धार व सौदर्यीकरण होने से मुंगेर शहर के लोगों को घूमने, मार्निंग व इवनिंग वॉक करने का बेहतर स्थान मिल सकेगा.
Byte – निखिल धनराज नगर आयुक्त