मुंगेर में 40 लोगों से भरा ट्रैक्टर को बालू लदा ट्रक ने मारा धक्का । एक की मौके पर हुई मौत जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग हुए घायल। टक्कर मारने के बाद ट्रक ने सड़क किनारे बने कई दुकानों को किया ध्वस्त। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए चालक को किया गिरफ्तार । सभी लोग अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे वापस घर।
मुंगेर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर 40 लोगों ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे की तभी ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने पीछे से धक्का मार मार दिया। जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जहां सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे आधा दर्जन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हाय सेंटर रेफर कर दिया है। तो वही टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क किनारे बने कई दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। वही मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय जिले के सूर्यगड़ा के चंदनिया गांव निवासी जुगो यादव की ठनका गिरने से मौत हो गई थी। जिसके शव को अंतिम संस्कार करने मुंगेर के हेमजापुर गंगा घाट आए हुए थे। और सब का अंतिम संस्कार कर ट्रैक्टर पर सवार होकर 40 लोग वापस घर लौट रहे थे। तभी हेमजापुर चौक के समीप ट्रक ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया जिस पर सवार चंनानिया गांव निवासी सूरज यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जहां सभी घायलों को सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया है। और गंभीर रूप से घायल सुधीर यादव, तूफानी यादव, विलास यादव, अशोक यादव, अगन यादव, अर्जुन यादव का प्राथमिक उपचार करें बेहतर इलाज के लिए हाय सेंटर रेफर कर दिया है। और बाकी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तो वही दूसरी तरफ बेकाबू ट्रक ने धक्का मारने के बाद सड़क किनारे बने कई दुकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। और सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गए है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।