मुंगेर में 5 सूत्री मांगों को लेकर PMI के छात्रों ने किया हड़ताल साथ ही ओपीडी बिल्डिंग में की ताला बंदी।

Patna Desk

मुंगेर में 5 सूत्री मांगों को लेकर PMI के छात्रों ने किया हड़ताल साथ ही ओपीडी बिल्डिंग में की ताला बंदी,PMI के छात्रों के हड़ताल करने से मुंगेर सदर अस्पताल में ओपीडी कि व्यवस्था चरमराई मरीजों को इलाज के लिए परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना, अस्पताल प्रबंधन ने मरीजो कि कठिनाइयों को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड व अन्य जगहों पर OPD सेवा शुरू कराई।

5 सूत्री मांगों के समर्थन में पी0एम0आई0 स्टूडेंट ने ओपीडी बंद कर किया हंगामा,पूरब सराय स्थित जीएनएम स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी0एम0आई0 पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट के छात्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल के ओपीडी में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की।पी0एम0आई0 के छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे न मानी जायेगी इनका आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे भी चलता रहेगा।

तालाबंदी की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र 1 दिन तक ओपीडी बंद रखने की बात पर अडिग रहें।ओपीडी बंद रहने के कारण इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । बाद में अस्पताल उपाधीक्षक ने ओपीडी पहुंचे सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने के लिए भेज दिया।

Share This Article