NEWSPR DESK – मुंगेर नगर निगम के सैकड़ों महिला पुरुष सफाईकर्मियों ने आज पेंशन, सातवां वेतनमान, अन्तर वेतन, दैनिक एवं एन० जी० ओ० कर्मियों प्रतिदिन छः सौ का भुगतान सहित अन्य मांगों को के निगम के खिलाफ विशाल प्रदर्शन जुलूस निकाला। हाथों में झाड़ू लिए सफाई कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में निगम प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते सड़कों पे उतरे ।
दरअसल मुंगेर नगर निगम के सैकड़ों सफाई कर्मी आज हाथों में झाड़ू लिए सड़कों पे उतरे । सफाईकर्मियो ने बताया कि । कर्मचारी संघ नगर निगम, मुंगेर के बैठक में लिये निर्णयानुसार निगम प्रशासन द्वारा बार-बार समझौता बार्ता किये जाने के बावजूद स्थायी कर्मियों का पेंशन, सातवां वेतनमान, अन्तर वेतन, दैनिक एवं एन० जी० ओ० कर्मियों प्रतिदिन 600/- (छः सौ रूपये की दर से मजदुरी नगर विकास विभाग के पत्रांक- को निरस्त करने का अनुरोध पत्र विभाग को भेजने तथा सरकार के पत्र का हवाला देकर महादलित आश्रित को इन्टर पास होने पर ही अनुकम्पा पर बहाली नहीं किये जाने पर कर्मचारियों में कार्फ आकोश व्याप्त है। जिस कारण आज मजदूर आकृषित हो सड़कों पे उतरे । कर्मियों ने बताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 1 अगस्त से सभी सफाईकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेगें। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। प्रदर्शन नगर निगम से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण किया ।निगम प्रशासन विरोधी नारे भी लगाए ।