मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज प्रखंड के चौरगांव पंचायत के वार्ड संख्या 1 के ग्रामीण इस भीषण गर्मी में भी दूर से पानी ला पीने को है मजबूर । पिछले 6 माह से बंद पाड़ा है नल जल योजना।
असरगंज जल ही जीवन है पर भीषण गर्मी में असरगंज प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या व 1 की जनता बूंद बूंद बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है । इस वार्ड में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल नल मेंटनेंस नाम पर महीनों महीनों बंद रहता है । मजबूर ग्रामीण गांव के दूरदराज से पानी ढोकर लाते हैं और अपनी प्यास बुझाते हैं । इस चिलचिलाती धूप में जल स्तर गिरने के कारण गिरने के कारण कई चपाकलों ने भी अपना दम तोड़ दिया हैं । वही ग्रामीणों की माने तो करीबन 6 महीने से जल नल का पानी बंद पड़ा हुआ है फिलहाल मुंगेर जिला अधिकारी के आगमन पर बनाने को लगाया गया है लेकिन लोगों को लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है इस चिलचिलाती धूप में ग्रामीण अपने सर पर प्लास्टिक का बाल्टी में पानी भरकर ढोने को मजबूर हैं ।