NEWSPR डेस्क। 32 वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर पिछले कई दिनों से आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित शूटिंग रैंज में मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटर पसीना बहा रहा है। प्रतिदिन सुबह और शाम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो शूटिंग के विभिन्न स्पर्धा में मुंगेर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुंगेर रायफल एसोसिएशन एक अच्छा शूटिंग रेंज का अभाव का दंश झेल रहा है। शूटरों का प्रशिक्षण सही से नहीं हो पा रहा ।
मुंगेर जिला रायफल एसोसिएशन की ओर से चैंपियनशिप को लेकर पिछले कई दिनों से शूटिंग रैंज में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक लव प्रकाश शर्मा एवं एसोसिएशन के सचिव अवधेश कुमार लगातार खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में लगे हैं। गुरुवार को प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों का अंतिम दिन तीन धंटे तक फायरिंग करा कर टेस्ट लिया गया।
ताकि यहां के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला को विभिन्न स्पर्धा में मेडल दिला सके। सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि 32 बिहार स्टेटि शूटिंग चैंपियनशिप-2022 का आयोजन बेगूसराय जिले में 3 से 6 सितंबर तक आयोजित होगा। जिसमें मुंगेर के 30 खिलाड़ी भाग लेंगे. जो 50 मीटर पीस साइट, 50 मीटर ओपन साइट, पिस्टल, रिवाल्वर स्पर्धा में भाग लेंगे।
इसके साथ ही बताया की मुंगेर राइफल एसोसिएशन के शूटर शूटिंग चैंपियनशिप में हर जगह बेहतर प्रदर्शन कर रहे है। पर मुंगेर में एक अच्छा शूटिंग रेंज के अभाव में काम चलाऊ शूटिंग रेंज में प्रेक्टिस कर रहे है। जो यहां के खिलाड़ियों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है । शूटिंग रेंज सही नही होने के कारण ट्रेनिंग भी सही ढंग से नहीं हो पाता है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट