मुंगेर- लोकसभा क्षेत्र के जमालपुर में एनडीए गठबंधन के जदयू पार्टी के उम्मीदवार ललन सिंह का सीधा मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी कुमारी अनिता के साथ है! ललन सिंह ने एक और जहां जमालपुर मे चुनाव को लेकर कार्यालय का उद्घाटन किया!वही कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर बनाए रणनीति उन्होंने कहा कि जदयू के सभी घतक दल के कार्यकर्ताओं के बीच सामंजस्य बनाकर चुनाव प्रचार करे और वोटरों के बीच जाकर उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करे! देश के प्रधान मंत्री का नारा अबकी बार चार सौ पार के जो नारा है उसे पूरा करना है साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार के 40 में 40 सीट एनडीए का जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा करना है! साथ ही अपने कार्यकर्ताओं को कहा की सोशल मिडिया प्लेटफ्रॉम पे विपक्षी आपको काफी भड़काने का काम करेगें पर आप लोगों को उत्तेजना में नही आना है। और लोगों को मतदान के लिय जागरूक कर उन्हे मतदान केंद्र तक लाना है । वही अपनी आरजेडी प्रत्याशी पत्नी कुमारी अनिता को जिताने को ले खुद प्रत्याशी के पति पति अशोक महतो ने मोर्चा संभाल रखा है। आज अशोक महतो दल बल के साथ वरियारपुर पहुच कर जनता से किया जनसंपर्क । जहां के जनता ने भी उनका किया जम एक स्वागत और लगाए राजद जिंदाबाद के नारे ।