NEWSPR डेस्क। मुंगेर विश्विद्यालय परिसर में छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बता दें कि पार्ट 3 की परीक्षा का एडमिट कार्ड अब तक एमयू के वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया जिस कारण परीक्षा देने वाले लगभग 10 हजार परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर आशंकित हो गए। छात्रों द्वारा एमयू में छात्रों ने एमयू पे आरोप लगाया को एमयू की शैक्षणिक व्यवस्था अब पूरी तरह बदहाल हो चुकी है।
वहीं अपने सत्रों के मकड़जाल से बाहर निकलने के प्रयास में विश्वविद्यालय प्रशासन खुद ही अपने हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर तूला है। कुछ ऐसा ही मामला 3 मार्च को होने वाले सत्र 2018-21 पार्ट-3 परीक्षा के पूर्व एमयू के परीक्षा विभाग द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण देखने को मिला। कल 3 मार्च को पार्ट-3 की परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड बांटे जाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई लेकिन अब तक परीक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों को एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया।
जिसके कारण वहां पहुंचे हजारों छात्र-छात्राएं परेशान रहे। जिस कारण आज छात्रों ने एमयू में जम कर हंगामा किया और परीक्षा नियंत्रक और वीसी के खिलाफ खूब नारेबाजी की। अब परीक्षा विभाग के पास एडमिट कार्ड वितरित करने के लिए समय ही नहीं बचा है। जिसमें पार्ट-3 के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं के बीच एडमिट कार्ड बांटा जाना है।
वहीं इस मामले के लेकर एमयू के पदाधिकारी एक दूसरे पर ही दोषारोपण करते दिखे। एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि डमी एडमिट कार्ड जारी करने सहित अन्य प्रक्रियाएं यूएमआईएस पोर्टल से होनी है पर एजेंसी को एडमिट कार्ड बनाने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। उसने सही समय पर एडमिट कार्ड को एमयू के वेबसाइट पर नहीं लोड किया जिस कारण से ये परेशानी सामने आई। इसके जो नोडल पदाधिकारी है उन्होंने इस बात की सूचना उनको नहीं दी जिस कारण आज एमयू में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट