NEWSPR DESK- मुंगेर डेंगू का कहर एक बार फिर मुंगेर में फैलने लगा है। सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में डेंगू पीड़ित 07 नए मरीज भर्ती हुए। जबकि इससे पूर्व 06 डेंगू पीड़ित सदर अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।
डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज शहर के विभिन्न इलाकों के हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने बताया कि सभी का एनएस वन रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आने पर डेंगू वार्ड में भर्ती कर एलाइजा जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। सदर अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए पारासिटामोल सहित सभी दवाएं उपलब्ध है। जिन मरीज का प्लेटलेट्स कम हो रहा है ।
वैसे मरीज को ब्लड बैंक से प्लेटलेटस भी उपलब्ध कराया जा रहा है।दूसरी ओर डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में फॉगिंग और लार्वासाइट और टोमीफॉस नामक दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।